कोलकाता: यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती के इस्तीफे की मांग पर बुधवार को भी यादवपुर के छात्रों का अनशन जारी रहा, हालांकि बुधवार को छात्रों की मांगों को लेकर विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक हुई, लेकिन बैठक की विषय वस्तु में कुलपति के इस्तीफा का मुद्दा नहीं उठा.
बैठक में मूलत: छात्र के साथ छेड़छाड़ के मामले को लेकर गठित जांच कमेटी के पुनर्गठन, 16 सितंबर की घटना की न्यायिक जांच सहित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श हुआ. दूसरी ओर, छात्रों के विरोध के बीच कुलपति बुधवार को विश्वविद्यालय पहुंचे.
कुछ देर रहने के बाद वह पीछे के गेट से चले गये. उल्लेखनीय है कि कुलपति के इस्तीफे की मांग पर कल रात से छात्र अनशन पर बैठे हैं. दूसरी ओर, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने अनशनरत छात्रों का साथ दिया. अन्य ओर, राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने नौ जनवरी को छात्र सहित अन्य संगठनों के साथ बैठक करने का प्रस्ताव दिया है. श्री चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार यादवपुर विश्वविद्यालय में गतिरोध समाप्त करना चाहती है. इसलिए वह छात्रों से बातचीत करना चाहती है.