21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिमन्यु के शतक से बंगाल को मिली बढ़त, तीन अंक पक्के

कोलकाता. युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के शानदार शतक की बदौलत बंगाल ने रणजी ट्राफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में तमिलनाडु पर पहली पारी में बड़ी बढत हासिल कर ली है. रणजी ट्रॉफी में इस मध्यक्रम बल्लेबाज का पहला शतक है. मैच का नतीजा अब चाहे जो भी हो, बंगाल को तीन अंक मिलना तय है. […]

कोलकाता. युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के शानदार शतक की बदौलत बंगाल ने रणजी ट्राफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में तमिलनाडु पर पहली पारी में बड़ी बढत हासिल कर ली है. रणजी ट्रॉफी में इस मध्यक्रम बल्लेबाज का पहला शतक है. मैच का नतीजा अब चाहे जो भी हो, बंगाल को तीन अंक मिलना तय है. अभिमन्यु ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 282 गेंदों पर नाबाद 150 रन बनाये. अपनी इस पारी में इस युवा बल्लेबाज ने दो शतकीय साझेदारी भी की. उन्होंने पहले मनोज तिवारी के साथ तीसरे विकेट के लिये 154 रन और बाद में सौराशीष लाहिड़ी के साथ सातवें विकेट के लिये 102 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की. उन्होंने अपनी इस पारी में 19 चौके लगाये. मनोज की किस्मत दगा दे गयी और वह 107 गेंदों पर 14 चौकों की सहायता से 97 रन बना कर नर्वस नाइंटी के शिकार हो कर आउट हो गये. लाहिड़ी ने 43 रन का योगदान किया. बंगाल ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 454 रन बना कर समाप्त घोषित की. इस तरह बंगाल को पहली पारी में तमिलनाडु पर 208 रन की विशाल बढ़त मिल गयी. गौरतलब है कि मेहमान टीम अपनी पहली पारी में 246 रन पर आउट हो गयी थी. तमिलनाडु की ओर से टी नटराजन और आर औशिक ने तीन-तीन विकेट लिये. तमिलनाडु ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 80 रन बनाये लिए हैं और वह अब भी बंगाल से 128 रन पीछे है. अभिनव मुकुंद 33 रन बना कर आउट हुए. उन्हें अशोक डिंडा ने अपना शिकार बनाया. स्टंप उखड़ने के समय भरत शंकर 38 और औशिक श्रीनिवास एक रन पर खेल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें