कोलकाता: राज्य सरकार पश्चिम बंगाल में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट ’ का आयोजन कर रही है. बुधवार से शुरू होनेवाले इस सम्मिट का उदघाटन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे. गौरतलब है कि केंद्र में नयी सरकार आने के बाद जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से […]
कोलकाता: राज्य सरकार पश्चिम बंगाल में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट ’ का आयोजन कर रही है. बुधवार से शुरू होनेवाले इस सम्मिट का उदघाटन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे.
गौरतलब है कि केंद्र में नयी सरकार आने के बाद जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से विदेश में भारत के प्रति निवेशकों का उत्साह बढ़ा है, इससे बंगाल को भी लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय मंत्रियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. समिट में हिस्सा लेने के लिए जेटली के अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी महानगर आयेंगे.
सात-आठ जनवरी को सॉल्टलेक स्टेडियम में यह सम्मेलन होगा, जिसमें 19 देशों के साथ-साथ राज्यों से करीब 500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
मुख्यमंत्री ने टाटा ग्रुप के साइरस मिस्त्री, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी व एडीएजी के चेयरमैन अनिल अंबानी को भी आमंत्रित किया है. सम्मिट में जापान, यूएस, यूके, चीन व लग्जमबर्ग के उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी आ रहे हैं. सम्मेलन में विभिन्न सेक्टर के अनुसार बिजनेस-टू-बिजनेस व बिजनेस-टू-गवर्नमेंट सेमिनार का आयोजन होगा. सम्मिट में शहरी विकास व आवासन, आइटी, खाद्य प्रसंस्करण, हॉर्टिकल्चर व फ्लोरीकल्चर, एमएसएमइ व टेक्सटाइल, हेल्थकेयर, शिक्षा, निर्माण, ऊर्जा, हॉस्पिटलिटी, पर्यटन, इंटरटेंमेंट व वित्तीय सेवाएं क्षेत्र को फोकस एरिया के रूप में रखा गया है.
सीएम ने की प्री-सम्मिट मीटिंग
बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट 2015 के ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न औद्योगिक चेंबरों के प्रतिनिधियों व उद्योगपतियों के साथ प्री-सम्मिट मीटिंग की. मंगलवार को यूनाइटेड किंडम इंडिया बिजनेस काउंसिल की चेयरपर्सन पैट्रिसा हेविट के साथ उनकी बैठक हुई. बैठक में पैट्रिसा हेविट ने मुख्यमंत्री से राज्य में उद्योगों के संबंध में रिपोर्ट मांगी और यहां हुए विकास कार्यो के बारे में जानना चाहा. इसके साथ ही यूके व बंगाल के बीच निवेश प्रस्तावों को और पारदर्शी करने पर सहमति बनी. मुख्यमंत्री ने इस बैठक को निवेश की दिशा में काफी बेहतर बताया. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज, हीरा नंदानी ग्रुप के निरंजन व दर्शन हीरा नंदानी, काइनेटिक मोटर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी के साथ भी बैठक की. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने भारत में इजराइल के राजदूत डेनियल कार्मोन से मुलाकात की और उनके साथ बंगाल में निवेश संबंधी दो प्रस्तावों पर चर्चा की. इसकी घोषणा बुधवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट के दौरान की जायेगी.