कोलकाता : अवैध रूप से फिल्मी गानों का कैसेट्स राइट कर उसे बेचने के आरोप में शनिवार को पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम प्रताप साहा (27) बताया गया है.
वह पहाड़पुर रोड का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की शिकायत इंडियन म्यूजिक इंस्टीटय़ूशन की ओर से मोहम्मद शमीम ने करायी थी. आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट 1957 की धारा 63, 65 68ए के तहत मामला दर्ज किया गया था.