कोलकाता: महानगर के मैदान थाना क्षेत्र में प्रेस क्लब के पास स्थित तालाब में सोमवार शाम तीन युवकों की डूबने से मौत हो गयी. इनकी पहचान इकबालपुर के इब्राहिम रोड निवासी शेख मजहर (15), मोहम्मद शाहिद (24) और शेख शहजाद उर्फ सनी (15) के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि तीनों दोस्त थे. सोमवार को मैदान इलाके में खेलने पहुंचे थे. हाथ-पैर धोने तालाब के पास आये थे. इसी क्रम में एक दोस्त तालाब में उतरा, लेकिन वह डूबने लगा. उसे बचाने की कोशिश में दो और दोस्त पानी में कूद पड़े. लेकिन तीनों डूब गये. घटना की खबर मिलने पर मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. और तत्काल डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) कर्मियों को तालाब में उतारा गया. तीनों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम 4.30 बजे के करीब शेख शहजाद उर्फ सनी हाथ-पांव धोने तालाब में उतरा था. इसी बीच, अचानक पांव फिसलने के कारण वह डूबने लगा. उसे बचाने मोहम्मद शाहिद और शेख मजहर भी तालाब में कूद गये, लेकिन दोस्त को बचाने के बजाय वे भी डूबने लगे. लेकिन तीनों के शोर मचाने के बावजूद कोई मदद नहीं कर सका और तीनों डूब गये. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतकों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार को छुट्टी होने के कारण इलाके के कुछ युवक मैदान क्षेत्र में खेलने के लिए गये थे. शाम सात बजे के करीब घरवालों को घटना की जानकारी मिलने पर इलाके में मातम छा गया. परिवार वालों को मंगलवार को शव सौंपे जायेंगे. लोगों का कहना है कि हाल ही में दक्षिण 24 परगना के बॉकखाली जाने के दौरान इसी इलाके के चार युवकों की डूब कर मौत हुई थी. एक सप्ताह के अंदर दोबारा ऐसी घटना होने से इलाके में सन्नाटा पसरा है.
प्रेस क्लब के पास जिस तालाब में हादसा हुआ है, उसकी देखरेख कोलकाता नगर निगम करता है. हाल में मनोहरदास तड़ाक (तालाब) नाम से इस ऐतिहासिक तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया है.