Advertisement
लाल चंदन की लकड़ी समेत एक गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी : पुलिस ने लाल चंदन की लकड़ी समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. भारत-भूटान सीमा के जयगांव इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जयगांव के दलसिंहपाड़ा इलाके के सार्क रोड पर भूटान नंबर के एक ईंट लदे ट्रक को रोका व […]
जलपाईगुड़ी : पुलिस ने लाल चंदन की लकड़ी समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. भारत-भूटान सीमा के जयगांव इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जयगांव के दलसिंहपाड़ा इलाके के सार्क रोड पर भूटान नंबर के एक ईंट लदे ट्रक को रोका व उसकी तलाशी लेकर 900 किलो लाल चंदन की लकड़ी जब्त की.
जब्त चंदन की लकड़ी का बाजार मूल्य एक करोड़ 40 लाख रुपये है. इस सिलसिले में प्रेमा दोरजी नामक भूटान के एक निवासी को पकड़ कर जयगांव थाना पुलिस के हाथों सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, ट्रक सिलीगुड़ी से भूटान की ओर जा रहा था. लकड़ियों को दक्षिण भारत के कर्नाटक से भूटान के रास्ते चीन में तस्करी की योजना थी. चीन में लाल चंदन की लकड़ी की मांग काफी ज्यादा है. सवाल यह है कि दक्षिण भारत से इतने दूर तक इतनी संख्या में चंदन की लकड़ी कैसे यहां पहुंची. इस तस्करी के साथ और कोई शामिल है या नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement