हुगली. डानकुनी में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस टीबी बीमारी से ग्रसित हो रही है. तीन वर्षों पहले ममता बनर्जी की सभा में जो भीड़ उमड़ती थी, आज की सभा में वह भीड़ नहीं है. उन्होंने कहा कि 18वें स्थापना दिवस पर तृणमूल की सभा इसका ज्वलंत उदाहरण है. राज्य की जनता का विश्वास इस पार्टी से हट रहा है. जनता समझ रही है कि उससे क्या भूल हुई है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह चिटफंड के मालिकों को बचाने में लगी हैं. लाखों लोगों के रुपये डूब गये, लेकिन वह इस बात से चिंतित नहीं हैं. मदन मित्रा को जेल में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए वह हमेशा तनाव में रहती हैं. उन्होंने बंगाल के लोगों के साथ खिलवाड़ किया है. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. सिर्फ कुछ खिलाड़ी व नायक-नायिका ही उनके साथ बने हुए हैं, जनता ने उनका साथ छोड़ दिया है. इस सभा में श्री चौधरी ने प्रीतम घोष को जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की.
Advertisement
तृणमूल कांग्रेस टीबी से ग्रसित : अधीर
हुगली. डानकुनी में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस टीबी बीमारी से ग्रसित हो रही है. तीन वर्षों पहले ममता बनर्जी की सभा में जो भीड़ उमड़ती थी, आज की सभा में वह भीड़ नहीं है. उन्होंने कहा कि 18वें स्थापना दिवस पर तृणमूल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement