कोलकाता: नये साल की पार्टी में शामिल होने अपने दोस्त के घर गये एक युवक का बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. घटना रिजेंट पार्क इलाके के विद्यासागर पार्क के पास पीरपुकुर रोड में बुधवार देर रात घटी. गंभीर हालत में एमआर बांगुर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम राजू मंडल उर्फ बाबू (30) है. वह रिजेंट पार्क इलाके पीरपुकुर सेकेंड लेन का रहनेवाला था.
इसकी जानकारी मिलने पर राजू की पत्नी रूपा मंडल ने रिजेंट पार्क थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करायी. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि कत्ल की घटना के बाद से राजू के दोस्त के साथ उसके घरवाले भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
शिकायत में राजू की पत्नी रूपा मंडल ने पुलिस को बताया कि काम से उसका पति रात आठ बजे घर लौटा था. खाना खत्म कर वह सोने की तैयारी कर रहा था. इसी समय संजय गायन उर्फ जोजो नामक एक युवक घर आया और पार्टी के बहाने राजू को घर से अपने साथ बुला कर ले गया. उसके काफी मना करने के बावजूद राजू नहीं माना और संजय के साथ पार्टी में चला गया. तकरीबन 12.30 से एक बजे के करीब इलाके के कुछ लोग उसके पास आये और खून से सनी हालत में राजू को पड़ा होने की जानकारी दी. सभी राजू को अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी.
शिकायत के दौरान रूपा ने पुलिस को बताया कि डेढ़ महीना पहले उसके पति का संजय के साथ विवाद हुआ था. उसी के बाद से दोनों में बातचीत बंद थी. लेकिन बाद में दोनों के बीच सुलह करा दिया गया था. इसके बावजूद उसने मन ही मन बदला लेने की ठान ली थी. जिसके कारण ही उसने बुधवार को पार्टी के बहाने कत्ल की साजिश रची. रिजेंट पार्क थाने की पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.