कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले में पंचायत चुनाव का प्रचार बुधवार शाम खत्म हो गया. अंतिम दिन प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी. हाइकोर्ट के निर्देश की अवहेलना करते हुए एक ओर कांग्रेस की ओर से बसीराहट इलाके में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी, तो दूसरी ओर हाबरा में तृणमूल की ओर से भी ऑटो व मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी.
उत्तर 24 परगना जिले में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस की ओर से बसीरहाट एक नंबर राजेंद्रपुर इलाके में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली में कांग्रेस का झंडा लेकर 400 मोटरसाइकिल सवारों ने भाग लिया. दूसरी ओर, हाबरा एक नंबर ब्लॉक इलाके में स्थानीय विधायक ज्योतिप्रिय मल्लिक व बारासात के स्थानीय सांसद काकोली घोष दस्तीदार के नेतृत्व में रैली निकाली गयी.
रैली में बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थकों ने मोटरसाइकिल और ऑटो के साथ भाग लिया. हाइकोर्ट व चुनाव आयोग के निर्देश की अवहेलना करने के बारे में खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि सभी राजनीतिक दल इस प्रकार रैली निकाल रहे हैं. चुनाव आयोग सिर्फ तृणमूल को ही निशाना बना रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने बंगाल को कलंकित किया है.