27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 जुलाई कमीशन आज सौंपेगी रिपोर्ट

रिपोर्ट में होगा पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का नामकोलकाता. पूर्व मुख्यमंत्री व तत्कालीन गृह मंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का नाम 21 जुलाई कमीशन की रिपोर्ट में रहेगा. सोमवार को कमीशन की ओर से यह रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. लगभग तीन वर्ष की जांच के बाद 21 जुलाई कमीशन के चेयरमैन व ओडि़शा हाइकोर्ट के पूर्व मुख्य […]

रिपोर्ट में होगा पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का नामकोलकाता. पूर्व मुख्यमंत्री व तत्कालीन गृह मंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का नाम 21 जुलाई कमीशन की रिपोर्ट में रहेगा. सोमवार को कमीशन की ओर से यह रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. लगभग तीन वर्ष की जांच के बाद 21 जुलाई कमीशन के चेयरमैन व ओडि़शा हाइकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशांत चट्टोपाध्याय सोमवार को नवान्न में रिपोर्ट पेश करेंगे. जांच के दौरान कमीशन श्री भट्टाचार्य को कमीशन ने तलब किया था. पूछताछ के दौरान श्री भट्टाचार्य ने स्वीकार किया था कि वह गोली कांड की घटना जानते थे. श्री भट्टाचार्य के इस साक्ष्य के आधार पर कमीशन ने रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया है कि चूंकि गृह मंत्रालय को गोली चलाये जाने की घटना की जानकारी थी. इस कारण इसकी जिम्मेदारी से श्री भट्टाचार्य नहीं बच सकते हैं. इसके साथ ही लालबाजार के तत्कालीन पुलिस अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं. उल्लेखनीय है कि 1993 को 21 जुलाई में पुलिस की गोली से 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी. हालांकि रिपोर्ट में कमीशन ने 12 लोगों की मौत का ही उल्लेख किया है. कारण पुलिस की गोली से जख्मी हुए अब्दुल खालेक की मौत गोली कांड के कई माह के बाद हुई थी. एसएसकेएम की ओर से जारी मृत्यु प्रमाणपत्र में मौत का कारण लीवर में संक्रमण बताया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें