खड़गपुर. खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत श्रीकृष्णपुर के बेलडांगा इलाके में स्थित एक मैदान से पुलिस ने हथियार सहित डकैती की योजना बना रहे तीन डकैतों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन डकैत फरार होने में कामयाब हो गये. बरामद किये हथियारों में एक देशी वन शटर पिस्तौल और तीन कारतूस शामिल है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम इंद्रजीत सरकार उर्फ गोपी, विजय दास व प्रीतम सोनकर है. इंद्रजीत सुभाष पल्ली इलाके का निवासी और वर्ष 2009 में चर्चित विक्रम हत्याकांड का आरोपी भी है. विजय दास सुभाषपल्ली के उत्तरपाड़ा और प्रीतम गोलबाजार के टाटरपाड़ा इलाके का निवासी है. ये लोग खरीदा बाजार इलाके में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में डकैती करने के इरादे से इकट्ठा हुए थे. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी तथा पुलिस से तत्काल कार्रवाई कर तीन डकैत को धर दबोचा. पुलिस घटना की जांच कर रही है. तीनों फरार डकैतों को पुलिस तलाश कर रही है. जहर खाकर की आत्महत्याखड़गपुर. बेलदा थाना अंतर्गत मोयनापाड़ा इलाके में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम संजय मुर्म (22) है. पारिवारिक अशांति से तंग आकर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन डकैत गिरफ्तार, तीन फरार, हथियार बरामद
खड़गपुर. खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत श्रीकृष्णपुर के बेलडांगा इलाके में स्थित एक मैदान से पुलिस ने हथियार सहित डकैती की योजना बना रहे तीन डकैतों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन डकैत फरार होने में कामयाब हो गये. बरामद किये हथियारों में एक देशी वन शटर पिस्तौल और तीन कारतूस शामिल है. पुलिस सूत्रों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement