Advertisement
सैकड़ों वार कर आरोपी ने निकाला था महिला पर गुस्सा
कोलकाता : गार्डेनरीच के रामनगर रोड में फ्लैट में घुस कर आरोपी ने काफी दिन से मन में जमे गुस्से को निकालने के लिए ही वृद्ध महिला पर धारदार हथियार से अनगिनत वार किया था. घटना की जांच में उतरी लाल बाजार के होमेशाइड विभाग की टीम को इसी तरह के सुराग हाथ लगे है. […]
कोलकाता : गार्डेनरीच के रामनगर रोड में फ्लैट में घुस कर आरोपी ने काफी दिन से मन में जमे गुस्से को निकालने के लिए ही वृद्ध महिला पर धारदार हथियार से अनगिनत वार किया था. घटना की जांच में उतरी लाल बाजार के होमेशाइड विभाग की टीम को इसी तरह के सुराग हाथ लगे है.
गार्डेनरीच थाने की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लालबाजार के होमेशाइड विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महिला के चेहरे पर दर्जनों वार किये गये थे. सिर्फ प्रॉपर्टी विवाद ही होता तो महिला को इस दर्दनाक तरीके से नहीं मारा जाता.
कातिल ने गुस्सा निकालने के लिए ही जहूरा खातून (60) का कत्ल दर्दनाक तरीके से किया. अगर सिर्फ प्रॉपर्टी का मामला होता तो महिला की हत्या कर कातिल अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता, लेकिन हमले से ही कातिल के इरादे साफ स्पष्ट होते है. इसी दौरान किशोरी साइरा वारसी (12) के अचानक वहां आ जाने के कारण कातिल ने उसे भी अपना निशाना बनाया.
इधर घटना के एक दिन बाद वारदात स्थल का दौरा करने गये ज्वाइंट सीपी (क्राइम) पल्लव कांति घोष ने भी कुछ इसी तरह के संकेत दिये. उन्होंने कहा कि जहूरा की हत्या सुबह चार से 4.30 बजे के बीच होने की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है. कातिल ने घर का ताला खोल कर आराम से महिला पर गुस्सा निकाला व वहां से भाग निकला. घर के अंदर मौजूद सामान व महिला के शरीर पर अनगिनत प्रहार से प्रतीत होता है कि कातिल एक से अधिक होंगे. फ्लैट की चाभी का नकल कर किली चाभी से ताला खोला गया और भागने के पहले आसपास के फ्लैट की कूंडी भी लगा दिया था. इस मामले में बुरी तरह जख्मी 12 वर्षीय किशोरी का बयान ही पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन उसके शरीर पर भी काफी निर्मम तरीके से प्रहार किये गये है. शुक्रवार को उसका ऑपरेशन काफी सफल रहा.
किशोरी के शरीर पर भी हुए अनगिनत वार के कारण उसके पूरे शरीर पर पट्टी बंधी हुई है. वह फिलहाल अचेत हालत में है. होश आने के बाद ही पुलिस उसका बयान ले पायेगी. इस केस को सुलझाने में किशोरी का बयान काफी महत्वपूर्ण है. ज्ञात हो कि गार्डेनरीच इलाके के रामनगर रोड में एक फ्लैट के अंदर 60 वर्षीय एक महिला व उसकी नतिनी पर चौपर के वार से जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में महिला की मौत हो गयी, जबकि किशोरी गंभीर रुप से घायल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement