कोलकाताः राज्य के पिछड़ी जाति विकास विभाग ने छात्रों को अब ऑनलाइन छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना बनायी है. विभाग की ओर से इसके लिए वेबसाइट लांच की जायेगी. इस वेबसाइट के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति व आदिवासी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. छात्र ऑनलाइन अपना प्रोफाइल भर सकते हैं और छात्रवृत्ति के लिए दावा कर सकते हैं. वेबसाइट का यूजर आइडी व पासवर्ड स्कूल व कॉलेज के नाम पर आधारित होगा. विभाग ने एक एजेंसी को वेबसाइट बनाने का काम सौंप दिया है. पंचायत चुनाव के बाद इस वेबसाइट को लांच किया जायेगा.
वर्तमान समय में मैट्रिक के पहले व मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति के लिए जिला अधिकारियों के माध्यम से शिक्षा विभाग तक फार्म भेजे जाते हैं. बाद में विभाग स्कूलों व कॉलेजों से संपर्क कर छात्रवृत्ति प्रदान करता था. इस प्रक्रिया में महीनों समय लग जाता था. अब वेबसाइट लांच होने से इस प्रकार की समस्या नहीं होगी. यह वेबसाइट छात्रों के लिए सिंगल विंडो के समान होगी, जिससे छात्रों को छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी. साथ ही उन्हें यह भी पता चल पायेगा कि वे इसके हकदार हैं या नहीं.
छात्रवृत्ति की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना के तहत सीधे छात्रों के बैंक खाते में जमा कर दी जायेगी. प्रथम चरण में कूचबिहार व हावड़ा के लगभ एक लाख छात्र इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. देश के कुछ राज्य जैसे राजस्थान, तमिलनाडु व केरल में पहले से ही ऑनलाइन स्कॉलरशिप देने की योजना शुरू कर दी गयी है.