27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण रहा पहले चरण का मतदान

पंचायत चुनाव : रात नौ बजे तक डाले गये वोट, सबंग में तृणमूल–कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प में 11 जख्मी आद्रा/बांकुड़ा/कोलकाता : राज्य में गुरुवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुड़ा और पुरुलिया जिले में छिटपुट हिंसा के बीच आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा. राज्य चुनाव आयोग के सचिव तापस राय ने […]

पंचायत चुनाव : रात नौ बजे तक डाले गये वोट, सबंग में तृणमूलकांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प में 11 जख्मी

आद्रा/बांकुड़ा/कोलकाता : राज्य में गुरुवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुड़ा और पुरुलिया जिले में छिटपुट हिंसा के बीच आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा.

राज्य चुनाव आयोग के सचिव तापस राय ने बताया कि छिटपुट हिंसा कुछ स्थानों पर धक्कामुक्की की खबरें मिली हैं. पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सबंग इलाके में तृणमूल कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में 11 लोग घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों में ग्राम पंचायत के लिए तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार शामिल है. घायल हुए पांच लोगों को मेदिनीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया है.

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. शाम पांच बजे तक पश्चिम मेदिनीपुर में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुए, जबकि पुरुलिया में 60 बांकुड़ा में 65 प्रतिशत वोट पड़े. माओवाद प्रभावित इलाका होने के बावजूद रात करीब नौ बजे तक बूथों में मतदान के लिए लोगों की कतार लगी रही.

बम की अफवाह : वहीं, पुरुलिया जिला में मतदान शांति पूर्ण समाप्त होने का दावा प्रशासन ने किया.

सुबह सात बजे से जिला के सभी हिस्सों में मतदान शुरू हुआ. माओवादी प्रभावित सात थाना क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई. बंदवान थाना अंतर्गत भोमड़ा गोड़ा कुचीया रास्ते के बीच एक पुल के नीचे बम होने का अफवाह से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मौके पर जाकर वहां से प्लास्टिक बरामद किया.

जिला पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने कहा कि वह बम नहीं था. उधर, सातुड़ी थाना अंतर्गत नीमकड़ो गांव के माकपा उम्मीदवार चंद्रमोहन बास्के को पुलिस ने 20 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ वोटरों को प्रभावित करने का आरोप है. सातुड़ी थाने के बोधाकाटा गांव में माकपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप तृणमूल पर लगा.

रघुनाथपुर थाने के नतूनडीह हाइ मदरसा उच्च विद्यालय मतदान केंद्र में माकपा तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों में झड़प होने से 10 ग्रामीण घायल हो गये. इनमें से सात को रघुनाथपुर अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. दोनो पक्ष एक दूसरे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

वहीं, बांकु ड़ा में कुछ जगहों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. जंगल महल इलाके में मतदान शांतिपूर्ण रहा. वोट देने मतदान केंद्र जाते समय एक ग्रामीण की मौत हो गयी. बारिश के बावजूद मतदाताओं की भीड़ बूथों पर जमी रही. बांकुड़ा ब्लॉक एक के अंतर्गत कारकडांगा करगाहीड़ प्राइमरी स्कूल बादूलाड़ा प्राइमरी स्कूल ओंदा के थाना अंतर्गत पुनीशोल इलाके में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के साथसाथ महिला मतदाताओं की लंबी कतार दिखी गयी.

चार बूथों पर दोबारा मतदान

चुनाव आयोग की ओर से बांकुड़ा जिले के शालतोड़ा के एक बूथ पश्चिम मेदिनीपुर के सबंग के तीन बूथों पर फिर से मतदान कराने के संकेत दिये गये हैं. इन बूथों पर शनिवार को दोबारा वोट डाल जा सकते हैं.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इन तीन जिलों में हुए मतदान के दौरान केंद्रीय राज्य की सुरक्षा वाहिनी के कुल 48,628 जवानों की तैनाती थी. इनमें पश्चिम मेदिनीपुर में केंद्रीय राज्य सुरक्षा वाहिनी के कुल 23,062 जवानों तैनात रहे, जबकि बांकुड़ा में 14,339 और पुरुलिया में 11,227 जवानों की तैनाती रही.

ध्यान रहे पुरुलिया में 2,287 बूथों में मतदान हुए, जबकि बांकुड़ा में 3,004 बूथों और पश्चिम मेदिनीपुर में 4,747 बूथों पर वोट डाले गये.

ममता ने जताया संतोष

सीएम ममता बनर्जी ने संतोष जताया कि कभी माओवादियों के गढ़ रहे जंगल महल के तीन जिलों में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण रहे. हुगली जिले में एक पंचायत चुनाव सभा को संबोधित करने के लिए रवाना होने से पूर्व ममता ने संवाददाताओं से कहा : जंगल महल में मतदान शांतिपूर्ण रहे, यह बड़ी बात है.

राज्य चुनाव आयोग के सचिव तापस राय ने कहा था कि कुछ स्थानों पर छिटपुट हिंसा और झड़पों की खबरें हैं. पहले चरण के तहत पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में चुनाव हो रहे हैं.

हेलीकॉप्टर से की गयी निगरानी

मतदान के दौरान हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही थी. इसके अलावा प्रत्येक तीन मिनटों के अंतराल में संवेदनशील बूथों के निकट की सड़कों पर एंटी माइंस वाहनों द्वारा गश्त लगाये गये. गौरतलब है कि पहले चरण के पंचायत चुनाव के तहत इस जिले के साथ बांकुड़ा और पुरुलिया की पंचायत समितियों और ग्राम पंचायत के अलावा 67 जिला परिषदों के लिए चुनाव कराये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें