कांथी: कॉलेज का फीस जमा नहीं कर पाने की वजह से एक छात्र ने क्लास में ही जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना पूर्व मेदिनीपुर के कांथी के देशप्रान महाविद्यालय की है. कॉलेज के बांग्ला विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र सोमेन गिरि (22) कॉलेज की 2500 रुपये फीस जमा नहीं कर सका था. उसे कॉलेज प्रबंधन ने बता दिया था कि वह परीक्षा में नहीं बैठ सकेगा. यह सुन कर छात्र ने क्लास रूम में ही जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
अन्य छात्रों ने इसकी सूचना कॉलेज प्रबंधन को दी. सोमेन को गंभीर हालत में कांथी महकमा अस्पताल में ले जाया गया. वहां उसकी चिकित्सा चल रही है. कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि कॉलेज कमेटी ने बैठक कर फीस को 500 रुपये घटाने का फैसला किया था. इसके अलावा बीपीएल व एपीएल के लिए भी विशेष छूट का फैसला किया गया, लेकिन कोई छात्र ऐसा कदम उठा लेगा, वह सोच नहीं सके थे. हालांकि परिवार की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. छात्र को देखने के लिए अस्पताल में रामनगर के विधायक व अन्य नेता पहुंचे. इस घटना पर चिंता जतायी गयी है.