21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल को निगमित नागरिक उत्कृष्टता पुरस्कार

फोटो कैप्शन – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पुरस्कार प्राप्त करते सेल के अध्यक्ष सीएम वर्मा. नयी दिल्ली/कोलकाता. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को पीएचडी चैंबर निगमित नागरिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया गया है. सेल, अध्यक्ष सीएम वर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी से एक समारोह […]

फोटो कैप्शन – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पुरस्कार प्राप्त करते सेल के अध्यक्ष सीएम वर्मा. नयी दिल्ली/कोलकाता. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को पीएचडी चैंबर निगमित नागरिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया गया है. सेल, अध्यक्ष सीएम वर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी से एक समारोह में पुरस्कार प्राप्त किया. पीएचडी चैंबर वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार की स्थापना 1997 में की गयी थी. यह पुरस्कार चयनित क्षेत्रों में सर्वोत्कृष्ट उपलब्धियों अथवा योगदान को मान्यता प्रदान करने और भारतीय कारोबार, उद्यमियों तथा व्यक्तियों को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में निगमित एवं व्यक्तिगत पहल को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया जाता है. श्री वर्मा ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद निर्णायक मण्डल को धन्यवाद दिया और कहा कि सेल लगातार समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों, पर्यावरण और आर्थिक क्रियाकलापों में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है. सेल एक ऐसी कार्य संस्कृति के निर्माण को लेकर जागरूक और नियोजित प्रयास कर रहा है जो मानसिक लचीलेपन का समर्थन एवं ज्ञान वर्धन और सतत विकास के सिद्धांत पर आधारित है. कंपनी उत्पादन, प्रौद्योगिकी और विकास में नए मानक स्थापित करने के साथ-साथ, नियमित रूप से निगमित सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें