27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम मिलन का बड़ा दिन पर बड़ा काम : संजय बक्सी

कोलकाता. पच्चीस दिसंबर को मनाये जानेवाले क्रि समस यानी बड़ा दिन के पहले रविवार को जहां शहर के ज्यादातर लोग घूमने-फिरने और निजी खरीदारी में लगे हैं, वहीं प्रेम मिलन के पदाधिकारी व सदस्य नेत्र रोगियों की सेवा में जुटे हैं. मेरा मानना है कि ‘बड़ा दिन’ के मौके पर इससे ‘बड़ा काम’ नहीं हो […]

कोलकाता. पच्चीस दिसंबर को मनाये जानेवाले क्रि समस यानी बड़ा दिन के पहले रविवार को जहां शहर के ज्यादातर लोग घूमने-फिरने और निजी खरीदारी में लगे हैं, वहीं प्रेम मिलन के पदाधिकारी व सदस्य नेत्र रोगियों की सेवा में जुटे हैं. मेरा मानना है कि ‘बड़ा दिन’ के मौके पर इससे ‘बड़ा काम’ नहीं हो सकता. यह कहना है पूर्व विधायक संजय बक्सी का. रविवार को प्रेम मिलन (कोलकाता) की ओर से आयोजित नि:शुल्क आंख ऑपरेशन शिविर के मौके पर बतौर उद्घाटनकर्ता बक्सी ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि प्रेम मिलन नेत्र रोगियों का ऑपरेशन कर उन्हें फिर से नेत्र ज्योति प्रदान कर सही मायने में क्रि समस मना रहा है. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सज्जन सराफ, राजेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, परसराम सोमानी समेत कई लोग बतौर अतिथि मौजूद. संस्था के सचिव चंद्रकांत सराफ ने बताया कि गोविंदराम गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से आज डॉ हरजीत सिंह ने चिकित्सा जगत की तकनीकी जानकार रेणु सिंह के सहयोग 105 लोगों का ऑपरेशन कर उन्हें रोशनी दी. सचिव ने कहा कि आज शहर के विभिन्न इलाकों से आये लोगों की शल्य चिकित्सा की गयी. शिविर को सफल बनाने में संजय अग्रवाल, रतन जायसवाल, कांताप्रसाद सिंह, कमलकांत मोदी, कृष्णकुमार मूंधड़ा, गोवर्धन सोनी व अशोक शर्मा के अलावा कई अन्य सक्रि य रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें