27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद स्पेशल ट्रेन 12 को रवाना होगी

कोलकाता: 12 जनवरी को विवेकानंद की 152वीं जयंती के अवसर पर भारतीय रेलवे की तरफ से हावड़ा-कन्याकुमारी अप व डाउन विवेकानंद स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. स्वामीजी से जुड़ी यादों को एक बार फिर से ताजा करने और स्वामीजी के आदर्शो के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए उक्त ट्रेन का […]

कोलकाता: 12 जनवरी को विवेकानंद की 152वीं जयंती के अवसर पर भारतीय रेलवे की तरफ से हावड़ा-कन्याकुमारी अप व डाउन विवेकानंद स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.

स्वामीजी से जुड़ी यादों को एक बार फिर से ताजा करने और स्वामीजी के आदर्शो के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए उक्त ट्रेन का संचालन रेलवे करेगा. ट्रेन को स्वामी जी के पसंदीदा रंग गेरूआ रंग से सजाया जायेगा. ट्रेन के भीतर और बाहर स्वामी के अनमोल वचन लिखे होंगे. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा परिचालित स्पेशल ट्रेन का टूरिज्म पैकेज 12 दिन और 11 रातों का होगा. ट्रेन 12 जनवरी को हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों से होते हुए अपने अंतिम पड़ाव कन्या कुमारी होते हुए हावड़ा के लिए वापसी करेगी. उक्त ट्रेन का टूरिज्म पैकेज को तीन श्रेणियों बजट क्लास, कंफर्ट थ्री एसी क्लास और डीलक्स क्लास टू एसी में बांटा गया है. इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने वाले को 10920 रुपये, कंफर्ट क्लास के लिए 23640 रुपये और डीलक्स में यात्रा करने वाले को 31800 रुपये चुकाने होंगे. गौरतलब है कि 12 दिन व 11 रात के इस रेल यात्रा पैकेज में खाने-पीने के साथ ऐतिहासिक स्थलों पर घुमाने तक का चार्ज जोड़ा गया है.

उत्तर पूर्व राज्य का शैक्षणिक टूर करायेगी आइआरसीटीसी : रेलवे ने उत्तर पूर्व राज्य सिक्किम, मिजोरम, नागालैंड व असम इत्यादि राज्यों में शैक्षणिक टूर चलाने का फैसला किया है. इस क्षेत्र में स्थित स्कूल, कॉलेज, प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट के छात्रों को इस टूर पर ले जाया जायेगा और इस परिभ्रमण करनेवाले छात्रों को किराये में 60 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. इन छात्रों को उत्तर पूर्व राज्य के असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम के विभिन्न क्षेत्रों का परिदर्शन कराया जायेगा ताकि वह पर्यटन उद्योग को समझ सकें.

लालगोला एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच

पूर्व रेलवे द्वारा 13103 अप व 13104 डाउन सियालदह-लालगोला भागीरथी एक्सप्रेस में स्थायी रुप से अतिरिक्त एसी चेयर कार जोड़ने का फैसला किया है. सियालदह स्टेशन से रवाना होने वाली अप व डाउन सियालदह-लालगोला भागीरथी एक्सप्रेस में 18 दिसंबर से अतिरिक्त एसी कोच जोड़ा जायेगा जबकि लाल गोला स्टेशन से 19 दिसंबर से अतिरिक्त एसी चेयर कार जोड़ने का फैसला किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें