कोलकाता: राज्य में पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही माओवादी हमले की आशंका और प्रबल होती जा रही है. केंद्रीय खुफिया विभाग ने फिर से राज्य सरकार को सतर्क करते हुए कहा है कि जंगल महल में दो माओवादी नेता अपनी टीम के साथ प्रवेश कर चुके हैं. ये कभी भी हिंसक घटना को अंजाम दे सकते हैं.
जोर-शोर से तलाशी
केंद्र की रिपोर्ट के बाद जंगल महल में तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है. इस संबंध में मेदिनीपुर रेंज के डीआइजी लक्ष्मी नारायण मीणा ने बताया कि केंद्रीय रिपोर्ट मिलने के बाद से ही जंगल महल क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.
बेलपहाड़ी क्षेत्र के कई गांव में गुरुवार की रात से ही अभियान छेड़ा गया है. झारखंड व बंगाल की सीमा की क्षेत्रीय कमेटी के सदस्य हीरेंद्र मुमरू व समीर बंगाल की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं. वे पंचायत चुनाव के दौरान यहां हमला करने की साजिश रच रहे हैं.