सीएम ने विदेश मंत्रालय से किया आग्रहकोलकाता. बांग्लादेश सरकार ने बंगाल की खाड़ी से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के आरोप में बंगाल के मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. बांग्लादेश के तट रक्षक अधिकारियों ने करीब 132 मछुआरों को गिरफ्तार किया है. इन मछुआरों को उनकी गिरफ्त से आजाद कराने के लिए केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए. ऐसी ही मांग राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है. गौरतलब है कि इस वर्ष अक्तूबर महीने में बांग्लादेश सरकार ने इन मछुआरों को गिरफ्तार किया है और तब से वह बांग्लादेश के खुलना डिवीजन के बाघेरहाट जेल में बंद हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मछुआरे अंतरराष्ट्रीय सीमा के बारे में पूरी तरह से नहीं जानते थे, इसलिए उन्होंने विदेश मंत्रालय से इस विषय में पहल करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत की है. इस संबंध में मत्स्य पालन विभाग के प्रधान सचिव सैयद अहमद बाबा ने बताया कि इस प्रकार के जब मामले आते हैं तो इसके लिए जो भी कानूनी कार्रवाई है, उसे पूरा करने में कम से कम तीन महीने का समय लगता है. यह अवधि के पूरा होने के बाद एनर्जी मेरीटाइम एसोसिएशन (ईएमए) द्वारा अधिसूचना जारी की जाती है और उचित समय पर इन ट्रॉलर को वापस लौटा दिया जाता है. हालांकि इस घटना को भी तीन महीने हो गये हैं, इसलिए राज्य सरकार ने केंद्र को इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बांग्लादेश में गिरफ्तार मछुआरों को छुड़ाए केंद्र सरकार
सीएम ने विदेश मंत्रालय से किया आग्रहकोलकाता. बांग्लादेश सरकार ने बंगाल की खाड़ी से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के आरोप में बंगाल के मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. बांग्लादेश के तट रक्षक अधिकारियों ने करीब 132 मछुआरों को गिरफ्तार किया है. इन मछुआरों को उनकी गिरफ्त से आजाद कराने के लिए केंद्र सरकार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement