कोलकाता. पश्चिम बंग सरकारी कर्मचारी यूनियन ने पुरुलिया जिले में रघुनाथपुर में सब एसिसटेंट इंजीनियर दयामय बनर्जी पर हुए हमले का विरोध किया है. यूनियन के संयुक्त सचिव शुभाशीष दास ने सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने इंजीनियर पर हमला किया था, जब वह वहां बनी सड़क का निरीक्षण करने गये थे. गौरतलब है कि रघुनाथपुर में एक नंबर ब्लॉक के कुंजबिहारी गांव में 10 लाख रुपये खर्च कर रास्ते का निर्माण किया गया है, लेकिन रास्ते के निर्माण में घटिया किस्म के उत्पादों का प्रयोग किया गया है. इंजीनियर ने जब इसकी शिकायत की तो वहां के स्थानीय तृणमूल पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष राजेश मंडल व पूर्व तृणमूल अध्यक्ष प्रदीप मांझी ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से सरकारी कर्मचारी पर हो रहे हमले ने यह साबित कर दिया है कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ गयी है, इसके खिलाफ यूनियन द्वारा पूरे राज्य भर में आंदोलन किया जायेगा.
Advertisement
सरकारी कर्मचारी पर हुए हमले का किया विरोध
कोलकाता. पश्चिम बंग सरकारी कर्मचारी यूनियन ने पुरुलिया जिले में रघुनाथपुर में सब एसिसटेंट इंजीनियर दयामय बनर्जी पर हुए हमले का विरोध किया है. यूनियन के संयुक्त सचिव शुभाशीष दास ने सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने इंजीनियर पर हमला किया था, जब वह वहां बनी सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement