हावड़ा: विधानसभा की डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा द्वारा होमियोपैथी डॉक्टर नागेंद्र राय के साथ बदसलूकी करने व धमकी देने के विरोध में जिला भाजपा की ओर से गोलाबाड़ी थाना के सामने प्रदर्शन किया गया. दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए थाना प्रभारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
सैकड़ों की तादाद में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी डिप्टी स्पीकर को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की. शुक्रवार दोपहर एक रैली सीइएससी कार्यालय के सामने से निकाली गयी. रैली विभिन्न जगहों से होते हुए गोलाबाड़ी थाना पहुंची. रैली को रोकने के लिए थाना के पास बेरिकेड लगाया गया था, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता बेरिकेड को तोड़ते हुए थाना के सामने पहुंच गये.
इस दौरान पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन वहां उपस्थित भाजयुमो जिलाध्यक्ष उमेश राय के हस्तक्षेप के बाद भाजपा कार्यकर्ता शांत हो गये. थाना के सामने सड़क पर बैठ कर डिप्टी स्पीकर के इस्तीफे की मांग करने लगे. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुभाष सरकार, प्रदेश नेता जय प्रकाश मजूमदार, जिलाध्यक्ष तुषार कांति दास, जिला उपाध्यक्ष अनिल गोयल, उत्तर हावड़ा के महासचिव विनय अग्रवाल, ओम प्रकाश सिंह, किशन किल्ला, तारकनाथ साव, राम विनय शर्मा, प्रदेश भाजयुमो सचिव हरिकिशोर साव, तरुण मिश्र, राजकुमार कुंवर, गुड्डू झा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट जायेंगे : डॉ सरकार
प्रदर्शन में शामिल डॉ सुभाष सरकार ने कहा कि डिप्टी स्पीकर एक महत्वपूर्ण पद है. इस पद का सोनाली गुहा ने अपमान किया है. राज्य की कानून व्यवस्था कितनी लचर है, इसका अंदाजा डिप्टी स्पीकर की इस हरकत से पता चल रहा है. डॉ सरकार ने कहा कि स्पीकर के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो हमलोग हाइकोर्ट में मामला दायर करेंगे.