27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी जन्म देने पर हत्या की कोशिश

मालदा: कन्या संतान को जन्म देने वाली मां को पति व ससुरालवालों ने जला कर मारने की कोशिश की. वारदात को बुधवार रात रतुआ थाना के बालुपुर गांव स्थित एक घर में अंजाम देने की कोशिश की गयी. नाजुक हालत में पीड़ित गृहवधू माया मंडल (22) को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया […]

मालदा: कन्या संतान को जन्म देने वाली मां को पति व ससुरालवालों ने जला कर मारने की कोशिश की. वारदात को बुधवार रात रतुआ थाना के बालुपुर गांव स्थित एक घर में अंजाम देने की कोशिश की गयी. नाजुक हालत में पीड़ित गृहवधू माया मंडल (22) को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने बताया कि माया मंडल के शरीर के 80 प्रतिशत हिस्से जल गये. उसे मेडिकल कॉलेज के बर्न यूनिट में रखा गया है.

मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसीपल एमए रशीद ने बताया कि चिकित्सक मरीज को स्वस्थ करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 72 घंटे नहीं बीतने तक मरीज की शारीरिक स्थिति के बारे में कुछ बताया नहीं जा सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, मानिकचक थाना के धरमपुर ग्राम पंचायत के नतुनटोला गांव की निवासी माया मंडल के साथ दो साल पहले रतुआ के बालुपुर गांव के राजकुमार मंडल की शादी हुई थी. शादी के बाद से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर गृहवधू पर ससुरालवाले अत्याचार कर रहे थे.

एक साल पहले माया मंडल ने एक कन्या संतान को जन्म दिया. जिसका नाम रिकु मंडल है. बेटी जन्म देने के बाद से माया पर अत्याचार की सीमा और बढ़ा दी गयी. महिला के पिता परेश मंडल ने बताया कि कन्या संतान को जन्म देने के बाद उनकी बेटी को ससुरालवालों ने घर से बाहर निकाल दिया था. काफी समझा-बूझा कर उसे ससुराल वापस भेजा गया था,लेकिन फिर भी उस पर अत्याचार की सीमा कम नहीं हुई, उसे उसका पति व ससुराल के बाकी सदस्य उसे मारते थे, खाना नहीं देते थे. इसी बीच बुधवार रात को खबर मिली कि उनकी बेटी को अगिAदग्ध हालत में अस्पताल में भरती कराया गया है. अस्पताल पहुंचने पर बेटी ने उन्हें बताया कि उसे कमरे में बंद कर मिट्टी का तेल डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया गया था. इस वारदात में उसका पति व सास शामिल थी. महिला के पिता ने जमाई समेत उसके परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि सभी आरोपी फरार है. पुलिस उन्हें तलाश रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें