कोलकाता: पैबलब मेंटल हॉस्पिटल में मानसिक रोगियों के बीच मारपीट होने से एक सप्ताह के अंदर तीन मरीजों की मौत हो गयी है. दो दिसंबर को अस्पताल के अंदर दो कैदी इस कदर आपस में लड़ भिड़े कि दोनों बुरी तरह लहूलुहान हो गये. उन्हें चितरंजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिला कराया गया, जहां एक जख्मी रोगी की मौत सोमवार को हो गयी, वहीं दूसरे ने मंगलवार को दम तोड़ दिया.
मृत रोगियों के नाम संदीप सिंह और शिबू बताये गये हैं. इन्हें तीन साल पहले मेंटल हॉस्पिटल में लाया गया था. इससे पहले दो दिसंबर को भी एक महिला मानसिक रोगी की मौत हो गयी थी. वह 27 नवंबर को अस्पताल के अंदर साथी मरीजों से मारपीट में घायल हो गयी थी.
दो दिसंबर को हुई थी महिला रोगी की मौत
27 नवंबर को पैबलब हॉस्पिटल में महिला मानसिक रोगी कमला देवी भी मारपीट में घायल हो गयी थी. बाद में उसे बेनियापुकुर इलाके के चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. जहां दो दिसंबर को उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल अधीक्षक गणोश प्रसाद ने कहा कि मानवीय आधार पर हम उन्हें एकांत कमरों में नहीं रख सकते. हमने झगड़ों पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाये हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं हो जाती हैं.
अस्पताल की बातों से असंतुष्ट महिला के परिजनों ने कहा कि उन्हें कलकता नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज की भर्ती की सूचना नहीं दी गयी. लापरवाही को लेकर तपसिया थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी गयी है.