कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने अल्पसंख्यक उन्नयन निगम के चेयरमैन अबू आयश मंडल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. श्री मंडल ने शारीरिक अस्वस्थता का कारण बताते हुए इस्तीफा दिया है.
हालांकि राजनीतिक हलका इसे स्वीकार नहीं कर रहा हैं. उल्लेखनीय है कि टोल प्लाजा के समक्ष हुई घटना की तृणमूल नेतृत्व ने सीसीटीवी फुटेज मंगाया था. फुटेज देने के बाद श्री मंडल को इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया गया. तृणमूल सूत्रों का कहना है कि चेयरमैन पद से इस्तीफे के बावजूद उनके खिलाफ पार्टी कड़ी कार्रवाई करने का मन बना रही है.
राज्य के संसदीय सचिव तपन दासगुप्ता ने बुधवार को टोल प्लाजा का दौरा किया. उन्होंने टोल प्लाजा के कर्मचारियों से बातचीत की तथा बातचीत की रिपोर्ट राज्य के संसदीय मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी को दी. उसके बाद ही पार्टी की ओर से ही श्री मंडल पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया.