21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार की बचत योजना पर बरसे धन

वर्तमान वर्ष में 30 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश का लक्ष्यकोलकाता : चिटफंड कंपनियों के घोटाले वाले कांड के बाद लोगों ने राज्य सरकार की निवेश योजना शुरू की थी और राज्य सरकार की इस योजना पर जम कर धन बरसे हैं. राज्य में एक के बाद एक चिटफंड कंपनियों के घोटाले […]

वर्तमान वर्ष में 30 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश का लक्ष्यकोलकाता : चिटफंड कंपनियों के घोटाले वाले कांड के बाद लोगों ने राज्य सरकार की निवेश योजना शुरू की थी और राज्य सरकार की इस योजना पर जम कर धन बरसे हैं. राज्य में एक के बाद एक चिटफंड कंपनियों के घोटाले के सामने आने के बाद लोगों ने इन कंपनियों में निवेश करना बंद कर दिया है और इसका फायदा राज्य सरकार को हुआ है. विभिन्न स्व संचय योजना में निवेश के लिए राज्य सरकार ने जो लक्ष्य तय किया है, उस लक्ष्य से अधिक राशि इस निवेश योजना में जमा हो रही है. गौरतलब है कि स्व संचय योजना के तहत जितनी राशि जमा होती है, उसे नौ प्रतिशत वार्षिक दर पर राज्य सरकार ऋण के रूप में ले सकती है और विभिन्न योजनाओं पर खर्च कर सकती है. पिछले चार वर्ष में हुए कुल निवेशवर्ष जमा राशि2010-11 33,251 करोड़ 2011-12 23,586 करोड़2012-13 24,640 करोड़2013-14 25,448 करोड़पिछले चार वर्षों में अप्रैल-जून महीने तक हुआ कुल निवेशवर्ष जमा राशि2010-11 8,639 करोड़ 2011-12 5,953 करोड़2012-13 5,841 करोड़2013-14 5,860 करोड़2014-15 7,681 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें