कोलकाता: पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. मृतका का नाम नसमीना बीबी (24) है. आरोप है कि दहेज की मांग कर रहे उसके ससुराल वालों ने गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. घटना दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप के रथतला की है.
गिरफ्तार पति का नाम रकीबुल इसलाम है. वह काकद्वीप महकमा अदालत में लॉ क्लर्क है. घटना के बाद से उसके बाकी परिजन फरार हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच वर्ष पहले नसमीना की शादी रकीबुल के साथ हुई थी. नसमीना के घर वालों ने शादी में काफी दहेज दिया था. पर शादी के बाद भी उसके ससुराल वाले कुछ न कुछ मांगते ही रहते थे. इसके लिए वे नसमीना पर शारीरिक अत्याचार भी करते थे. नसमीना के शिक्षक पिता अपनी एकमात्र बेटी की हालत देख कर अकसर उनकी मांग पूरी कर रहे. पर लालची ससुराल वालों का अत्याचार बंद नहीं हुआ. इस बीच उसने एक बेटी को जन्म दिया, पर नसमीना की हालत नहीं बदली. स्थिति से तंग आ कर नसमीना ने काकद्वीप थाने में मामला भी दर्ज कराया था, पर पुलिस ने ससुराल वालों को डरा-धमका कर छोड़ दिया. शनिवार रात रकीबुल ने अपने ससुराल फोन कर बताया कि नसमीना ने गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गयी है. इस आरोप के आधार पर पुलिस ने रकीबुल को गिरफ्तार कर लिया.
अवैध संबंध का विरोध करने पर पति की हत्या
उत्तर 24 परगना जिले के सिमुलिया ग्राम में अवैध संबंध का विरोध करने पर एक महिला ने पति की हत्या कर दी. बताया जाता है कि काफी दिनों से उक्त महिला का स्थानीय एक युवक के साथ अवैध संबंधचल रहा था. इसे लेकर उसका पति के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था. रविवार देर रात इस घटना को लेकर पति ने फिर विरोध किया. इस पर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या कर दी. मृतका का नाम मंसूर शेख बताया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया. घटना की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना के सिलसिले में उसकी पत्नी मनोहरा बीबी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.