24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

56 बांग्लादेशी मछुआरे गिरफ्तार, दो नावें जब्त

कोलकाता : इंडियन कोस्ट गार्ड ने अवैध रूप से भारतीय जल सीमा में मछली पकड़ने के इस्तेमाल में आनेवाली दो बांग्लादेशी नावों को पकड़ा है, जिन पर 56 बांग्लादेशी मछुआरे सवार थे. इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज सुचेता कृपलानी ने अल्लाहार मालिक-2 एवं अनोवरा नामक उन दो बांग्लादेशी नावों को सागर द्वीप के 63 नॉटिकल […]

कोलकाता : इंडियन कोस्ट गार्ड ने अवैध रूप से भारतीय जल सीमा में मछली पकड़ने के इस्तेमाल में आनेवाली दो बांग्लादेशी नावों को पकड़ा है, जिन पर 56 बांग्लादेशी मछुआरे सवार थे. इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज सुचेता कृपलानी ने अल्लाहार मालिक-2 एवं अनोवरा नामक उन दो बांग्लादेशी नावों को सागर द्वीप के 63 नॉटिकल मील दक्षिण-पूर्व पर पकड़ा.
प्रत्येक नाव में 28-28 बांग्लादेशी मछुआरे सवार थे. इनमें से एक नाव पर 1200 किलो एवं दूसरी नाव पर 1000 किलो ताजा मछलियां थीं. कोस्ट गार्ड का जहाज दोनों बांग्लादेशी नावों को सागर द्वीप लेकर पहुंचा और अगली कार्रवाई के लिए रविवार सवेरे बांग्लादेशी नावों व मछुआरों को फ्रेजरगंज में तैनात मरीन पुलिस के हवाले कर दिया.
कोस्ट गार्ड के डीआइजी डीआर शर्मा ने बताया कि नावों की प्रारंभिक जांच से यह पता चलता है कि दोनों नावें बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह से आयीं है. यह नावें मछली पकड़ने के लिए वहां से चार दिसंबर को रवाना हुई थीं और इन्हें एक सप्ताह के बाद वापस लौटना था. श्री शर्मा ने बताया कि पकड़े गये मछुआरों के पास से कोई संचार उपकरण या पहचानपत्र नहीं पाये गये हैं. अक्तूबर से अब तक कोस्ट गार्ड अवैध रूप से भारतीय जल सीमा में प्रवेश करने के आरोप में 156 बांग्लादेशी मछुआरो समेत पांच बांग्लादेशी मछली पकड़ने वाली नावों को पकड़ चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें