– प्रधानमंत्री को कहा फालतू और सिद्धार्थ नाथ सिंह को लाल बहादुर शास्त्री के लिए शर्मनाक होने की आख्या दीकोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अमर्यादित बयान के संबंध में अभी विवाद थमा भी नहीं था कि तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने राजनीतिक शिष्टाचार ही भुला दिया. उन्होंने समर्थकों की तालियां बटोरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के भाजपा प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह के संबंध में अमर्यादित टिप्पणी की है. श्रीरामपुर के तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने हुगली के चंडीतला में पार्टी की एक सभा में भाषण देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एक फालतू व्यक्ति हैं. ऐसा फालतू प्रधानमंत्री इस देश में कभी नहीं आया. 2019 में देश के लोग उन्हें गुजरात के गांधीनगर में उसी गली में वापस घुसा देंगे जहां से वह आये थे. यह कहते हुए बनर्जी ने अपने हाथों से बेहद अपमानजनक तरीके से संकेत भी किया. इसके बाद सिद्धार्थ नाथ सिंह के संबंध में उन्होंने कहा ‘वो जो आदमी है क्या है नाम.. सिद्धार्थ नाथ शास्त्री न क्या है’, तभी करीब से किसी ने कहा शास्त्री नहीं सिंह. सिद्धार्थ नाथ सिंह.. न थमते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘हां. सिद्धार्थ नाथ सिंह. लाल बहादुर शास्त्री का नाती. लाल बहादुर शास्त्री जीवित रहते तो अपने नाती को देख लेते तो वह शादी ही नहीं करते. ऐसा फालतू नाती. उसने जीवन में कोई आंदोलन नहीं किया केवल धर्म के आधार पर नेता बन गया’. तृणमूल सांसद के इस बयान की अन्य पार्टियों के नेताओं ने निंदा की है. भाजपा नेता प्रदीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में अमर्यादित बयान देने की प्रतियोगिता चल रही है.
Advertisement
प्रधानमंत्री और सिद्धार्थ नाथ सिंह के संबंध में कल्याण बनर्जी की अमर्यादित टिप्पणी
– प्रधानमंत्री को कहा फालतू और सिद्धार्थ नाथ सिंह को लाल बहादुर शास्त्री के लिए शर्मनाक होने की आख्या दीकोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अमर्यादित बयान के संबंध में अभी विवाद थमा भी नहीं था कि तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने राजनीतिक शिष्टाचार ही भुला दिया. उन्होंने समर्थकों की तालियां बटोरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement