कोलकाता. राज्य के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा के स्तर पर यहां के सांसद व शिक्षा मंत्री मतभेद खुल कर सामने आ गये हैं. राज्य की प्राथमिक शिक्षा की स्थिति को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद योगेन चौधरी ने कहा कि उन्होंने कई प्राथमिक स्कूलों का दौरा किया है और वहां की स्थिति काफी खराब है. प्राथमिक स्कूलों में अब भी एक निश्चित श्रेणी के बच्चे ही पढ़ने आते हैं. खासकर सिर्फ बस्ती क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के बच्चे ही सरकारी स्कूलों में पढ़ने आते हैं. सिर्फ राज्य सरकार अपने फंड से प्राथमिक शिक्षा के स्तर को नहीं सुधार सकती है, इसके लिए राज्य सरकार को निजी कंपनियों को जोड़ना होगा. सांसद के इस बयान के बाद शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सांसद जिस सदन में इसकी आवाज उठाते हैं, वहां ऐसी बात हो सकती है, लेकिन राज्य में ऐसी स्थिति नहीं है. राज्य में प्राथमिक शिक्षा का दायित्व यहां की सरकार की है, इसलिए यहां प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा स्तर काफी बेहतर है. गौरतलब है कि शनिवार को कक्षा नौ की एक पुस्तक के लोकार्पण के समय सांसद योगेन चौधरी व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी एक मंच पर उपस्थित रहे. शिक्षा मंत्री के सामने ही सांसद से यह बातें कहीं. उसके बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि आप जिस स्कूल में गये थे, हो सकता है वहां पर ऐसा होता होगा. लेकिन यह भी सच है कि प्राथमिक सरकारी विद्यालयों में सभी श्रेणी के बच्चे पढ़ने जाते हैं. सांसद योगेन चौधरी ने यहां तक कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षक सिर्फ मासिक वेतन के लिए पढ़ाते हैं, वहां दी जानेवाली शिक्षा बेहतर नहीं होती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्राथमिक शिक्षा पर मंत्री व सांसद में मतभेद
कोलकाता. राज्य के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा के स्तर पर यहां के सांसद व शिक्षा मंत्री मतभेद खुल कर सामने आ गये हैं. राज्य की प्राथमिक शिक्षा की स्थिति को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद योगेन चौधरी ने कहा कि उन्होंने कई प्राथमिक स्कूलों का दौरा किया है और वहां की स्थिति काफी खराब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement