इस मामले में गिरफ्तार शेख मइनुद्दीन (38) नामक ऑटो चालक को शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जहां सुनवाई के दौरान अदालत ने पांच सौ रुपये के निजी मुचलके पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया. ज्ञात हो कि तारातल्ला के पास सीआइएसएफ कैंप के करीब दो ऑटो आपस में भिड़ गये थे.
इस मामले में एक ऑटो पर सवार साबित्री देवी की अस्पताल ले जाने पर मौत हो गयी थी. इस मामले में आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों ऑटो को जब्त कर लिया था.