-गार्डेनरीच इलाके के तारातल्ला रोड में गुरुवार दोपहर घटी घटना-घटना से जुड़े होने के आरोप में एक ऑटो चालक गिरफ्तार-वृद्धा की मौत के बाद इलाके में लोगों का विरोध प्रदर्शनकोलकाता. बेकाबू होकर दो ऑटो के आपस में टकराने के बाद इसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त सावित्री देवी (58) के रुप में हुई है. वह रामनगर लेन की रहनेवाली है. इस घटना के बाद गार्डेनरीच थाने की पुलिस ने शेख मोइनुद्दीन (38) नामक एक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर घटनास्थल से दोनों ऑटो को जब्त कर लिया है. घटना गुरुवार दोपहर को तारातल्ला रोड के पास स्थित सीआइएसएफ कैंप के पास घटी. पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि मुदियाली से रामनगर जानेवाली दो विपरित दिशा का ऑटो आपस में टकरा गया. इस घटना में उसमें से एक ऑटो में सवार महिला जमीन पर गिर पड़ी और एक अन्य ऑटो से टकरा गयी. इस घटना में उसे गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी के बाद इलाके के लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा मचाया. मामले की जानकारी मिलने पर गार्डेनरीच थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों ऑटो को कब्जे में ले लिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसमें से एक आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. लोगों का कहना है कि लापरवाही से सड़कों पर ऑटो चलाने के कारण इलाके के लोग अक्सर जख्मी हो जाते हैं. पुलिस से इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती.
BREAKING NEWS
Advertisement
गार्डेनरीच में दो ऑटो में भिड़ंत, एक महिला की मौत
-गार्डेनरीच इलाके के तारातल्ला रोड में गुरुवार दोपहर घटी घटना-घटना से जुड़े होने के आरोप में एक ऑटो चालक गिरफ्तार-वृद्धा की मौत के बाद इलाके में लोगों का विरोध प्रदर्शनकोलकाता. बेकाबू होकर दो ऑटो के आपस में टकराने के बाद इसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त सावित्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement