21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाह के सभा को लेकर भाजपा समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह (फो पेज 4)

हावड़ा : भारती जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता के विक्टोरिया हाउस के निकट आयोजित सभा में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा. सभा में पहुंचने के लिए शनिवार की शाम से ही भाजपा समर्थकों का हावड़ा पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. जिला भाजपा अध्यक्ष […]

हावड़ा : भारती जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता के विक्टोरिया हाउस के निकट आयोजित सभा में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा. सभा में पहुंचने के लिए शनिवार की शाम से ही भाजपा समर्थकों का हावड़ा पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. जिला भाजपा अध्यक्ष तुषार कांति दास ने बताया कि ट्रेन के रास्ते हावड़ा पहुंचने वाले समर्थकों की मदद के लिए स्टेशन के समक्ष बनी रिसेप्शन शिविर के माध्यम से हजारों लोगों को सभा स्थल तक भेजा गया. वहीं, दूर-दराज से आने वाला पार्टी समर्थकों को यहां जल पान की व्यवस्था की गयी. इसके बाद सभी को सभा स्थल तक भेजने में मदद की गयी. श्री दास ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक बांकुड़ा, वर्दवान,हुगली, सिंगूर, मिदनापुर, आसनसोल, दुर्गापुर व अन्य जिलों व मंडलों से हजारों की संख्या में समर्थक जुलूस की शक्ल में यहां पहुंचे. वहीं, जिला व जिले के अलग-अलग मंडलों से भी सभा स्थली के लिए भाजपा नेताओं के नेतृत्व में कई जुलूस निकाले गये. हावड़ा स्टेशन पर स्थापित शिविर में महासचिव माधव दे, रोबिन भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष किशन किल्ला, एसटीएसटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक सोनकर, सचिव गोरांग भट्टाचार्य, सचिव दीपक राय, तरुण मिश्रा, गणेश साव व अन्य सक्रिय रहे. उधर, जिला भाजयुमो के अध्यक्ष उमेश राय के नेतृत्व में उत्तर हावड़ा के फायर सर्विस स्टेशन से एक रैली निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न इलाके से होते हुए कोलकाता स्थित श्री साह के सभा स्थली तक पहुंची. रैली में उत्तर हावड़ा भाजपा के अध्यक्ष तारकनाथ साव, विनय अग्रवाल, संजय सिंह, उत्तर हावड़ा भाजयुमो के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह व अन्य शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें