निजी चैनल के रिपोर्टर को जान से मारने की कोशिशपुलिस पर भी हुए हमले, 19 जवान घायलपुलिस के वाहनों पर तोड़-फोड़, मूक दर्शक बनी रही पुलिसकोलकाता : शनिवार को शहीद मीनार में आयोजित जमायत-ए-उलेमा की सभा में आये समर्थकों ने जम कर हंगामा मचाया. शहीद मीनार में आयोजित सभा के दौरान न्यूज कवर करने गये एक निजी चैनल के रिपोर्टर पर समर्थकों ने हमला कर दिया और उसे जान से मारने की कोशिश की. रिपोर्टर व कैमरामैन दोनों को ही गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती किया गया है. सिर्फ रिपोर्टर ही नहीं, बल्कि पुलिस के साथ भी समर्थकों की मारपीट हुई. यहां तक कि समर्थक ने हिंसा का रूख अपनाते हुए पुलिस के वाहनों में भी तोड़फोड़ की. पुलिस के साथ हुई मार-पीट में गरीब 19 पुलिस के जवान घायल हुए है, जबकि समर्थकों ने आधे दर्जन से भी अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. जानकारी के अनुसार, शनिवार को जमायत-ए-उलेमा की ओर से सभा का आयोजन किया गया था, इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने समर्थकों को संयम बरतने को कहा, लेकिन वह एक नहीं माने और पुलिस पर भी हमला कर दिया. उलेमा के समर्थकों ने कोलकाता पुलिस के चौथे बटालियन के डीसी, चेतला थाना के ओसी, मैदान थाना के ओसी, साउथ ट्राफिक गार्ड के वाहन व मैदान थाना के ओसी के वाहन में जम कर तोड़ फोड़ की. जब पुलिस के जवान इसे रोकने गये तो उन लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया, जिसमें 19 पुलिस के जवान घायल हो गये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
जमायत-ए-उलेमा के समर्थकों ने मचाया हंगामा
निजी चैनल के रिपोर्टर को जान से मारने की कोशिशपुलिस पर भी हुए हमले, 19 जवान घायलपुलिस के वाहनों पर तोड़-फोड़, मूक दर्शक बनी रही पुलिसकोलकाता : शनिवार को शहीद मीनार में आयोजित जमायत-ए-उलेमा की सभा में आये समर्थकों ने जम कर हंगामा मचाया. शहीद मीनार में आयोजित सभा के दौरान न्यूज कवर करने गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement