27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कापार्ेरेशन बैंक का हिंदी दिवस समारोह संपन्न

फोटो स्कैनर में है. विज्ञापन विभाग का है. कोलकाता. कापार्ेरेशन बैंक का हिंदी दिवस समारोह शनिवार को मैसूर हॉल (राजा बसंत राय रोड) में संपन्न हुआ. समारोह का उदघाटन भारतीय जीवन बीमा निगम के सीनियर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव राजेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि संसद में हिंदी को राजभाषा बनाने का प्रस्ताव तीन महानुभावों […]

फोटो स्कैनर में है. विज्ञापन विभाग का है. कोलकाता. कापार्ेरेशन बैंक का हिंदी दिवस समारोह शनिवार को मैसूर हॉल (राजा बसंत राय रोड) में संपन्न हुआ. समारोह का उदघाटन भारतीय जीवन बीमा निगम के सीनियर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव राजेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि संसद में हिंदी को राजभाषा बनाने का प्रस्ताव तीन महानुभावों – डॉ. बीआर अंबेडकर, केएम मुंशी और गोपालस्वामी अयंगार ने दिया था. बैंक के कोलकाता मंडल के मंडल उप प्रमुख जी हनुमंत कामत ने मंडल महाप्रबंधक केबी शिवकुमार का संदेश पढ़कर सुनाया. श्री कामत ने बताया कि बैंकिंग कारोबार और ग्राहक सेवाओं में हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं की अहम भूमिका रही है. उन्होंने राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में हाल ही में हमारे बैंक द्वारा हासिल किये गये दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों का भी उल्लेख किया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में कोलकाता अंचल के प्रमुख एन. रमेश कामत ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी ही एकमात्र संपर्क भाषा है. तथापि, क्षेत्र-विशेष के अनुसार इस भाषा के लहज़े (डायलेक्ट) बदल जाते हैं. यह भाषा देश को जोड़ने का काम करती है. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इस भाषा की बड़ी भूमिका रही है. हिंदी एक ऐसी भाषा है जो जैसे बोली जाती है, वैसे ही लिखी भी जाती है. अपनी इसी विशेषता के कारण यह भाषा दुनिया में प्रसिद्ध है. अंचल के वरिष्ठ प्रबंधक (राभा) अखिलेश कुमार ने अंचल में राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में हुई प्रगति पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की. बैंक ने हिंदी माह के दौरान अनेक हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था जिसके विजेताओं को समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें