17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनर्विचार याचिका दायर करेगी तृणमूल

पंचायत चुनाव टालने की एक और कोशिशकोलकाता : पंचायत चुनाव को लेकर कानूनी लड़ाई अभी भी खत्म नहीं हुई है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंचायत चुनाव की तय की गयी तिथियों से राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस खुश नहीं है. इसलिए पार्टी पंचायत चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करने के लिए याचिका दायर करेगी. यह […]

पंचायत चुनाव टालने की एक और कोशिश
कोलकाता : पंचायत चुनाव को लेकर कानूनी लड़ाई अभी भी खत्म नहीं हुई है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंचायत चुनाव की तय की गयी तिथियों से राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस खुश नहीं है.

इसलिए पार्टी पंचायत चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करने के लिए याचिका दायर करेगी. यह जानकारी शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम ने तृणमूल भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में दी.

बनर्जी कहा कि पंचायत चुनाव के चरणों को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन चुनाव के लिए जो दिन तय किये गये हैं, वह सही नहीं है. क्योंकि 11 जुलाई से रमजान का महीना शुरू हो रहा है और पंचायत चुनाव में करीब 45 हजार उम्मीदवार मुसलिम समुदाय के हैं. रमजान के समय चुनाव होने से आम लोगों को भी काफी परेशानी होगी. साथ ही 10 जुलाई से रथ यात्रा शुरू हो रही है.

इस दौरान राज्य से काफी संख्या में लोग पुरी चले जाते हैं. राज्य में त्योहार का माहौल रहता है. इसके अलावा बारिश का मौसम भी आ चुका है. कॉलेजों की परीक्षाएं भी इन्हीं तारीखों पर है. इसलिए ऐसे समय पर चुनाव कराना उचित नहीं होगा. अगर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 10 जुलाई के अंदर खत्म हो जाये तो यह राज्यवासियों के लिए बेहतर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें