27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद नहीं होने दी जायेगी मनरेगा

सरकारी समारोह में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की केंद्र सरकार की आलोचना आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सौ दिन रोजगार योजना को समाप्त करने नहीं दिया जायेगा. इसके खिलाफ तृणमूल सांसद नयी दिल्ली में संघर्ष करेंगे. गरीबों का हक छिनने का अधिकार किसी भी सरकार को नहीं है. उन्होंने गुरुवार को […]

सरकारी समारोह में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की केंद्र सरकार की आलोचना
आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सौ दिन रोजगार योजना को समाप्त करने नहीं दिया जायेगा. इसके खिलाफ तृणमूल सांसद नयी दिल्ली में संघर्ष करेंगे. गरीबों का हक छिनने का अधिकार किसी भी सरकार को नहीं है. उन्होंने गुरुवार को स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड मे आयोजित सरकारी समारोह में 25 योजनाओं का उद्घाटन तथा 56 योजनाओं का शिलान्यास किया.
विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभुकों को मंच पर राशि व अन्य सुविधाएं दी. मंत्री रविरंजन चटर्जी, मंत्री मलय घटक, मंत्री सपन देवनाथ, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी, एडीजे (लॉ एंड ऑर्डर) शिवाजी घोष, आइजी सिद्धिनाथ गुप्ता, जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन, परिषदीय सचिव उज्ज्वल प्रामाणिक, बर्दवान जिला परिषद अध्यक्ष देबू टुडू, पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल, विधायक तापस बनर्जी, विधायक उज्जवल चटर्जी, विधायक सोहराब अली, विधायक विधान उपाध्याय, विधायक सह एडीडीए चेयरमैन निखिल बनर्जी, अबू आयेश मंडल, कमलेश घोष, बीडीओ समेत प्राय: सभी विभागों के अधिकारी मंच पर मौजूद थे.
उन्होंने मंच से ही रिमोट के द्वारा योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. 37 योजनाओं से जुड़े पांच हजार लाभुकों में से कुछ को मंच पर लाकर लाभान्वित किया. शेष को विभागीय स्टॉलों से सुविधा मिली. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार उनकी सरकार प्रमाण पत्रों को सेल्फ एटेस्टेड करने का अधिकार दिया है. पहले इसके लिए विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था. विभिन्न सरकारी करेय के लिए ‘समय सारथी वेबसाइट’ लांच की गयी है. कोई परेशानी या विलंब होने पर उसमें शिकायत की जा सकती है.
आसनसोल में आठ करोड़ की लागत से निर्माणाधीन श्रम भवन का कार्य अगले वर्ष पूरा हो जायेगा तथा श्रमिकों की सुविधाओं से जुड़े सभी समस्याओं का समाधान यहां से होगा. विभिन्न योजनाओं की सूची डीएम व बीडीओ कार्यालयों में सार्वजनिक रूप से रहेगी. उन्होंने विभिन्न सरकारी उपलब्धियों की चर्चा की. इसमें पुलिस कमीश्नरेट, केएन यूनिवर्सिटी, नये थानों खास कर महिला थानों की स्थापना, क्लबों को आर्थिक अनुदान शामिल है. उन्होंने कहा कि कुल्टी, रानीगंज, जामुड़िया को मिलाकर आसनसोल महानगर बनेगा तथा इससे विकास की गति तेज होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंडाल हवाई अड्डेका नामाकरण काजी नजरूल के नाम पर होगा तथा इसका निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होगा. सिर्फ नौ परिवारों का विवाद है. उन्हें उचित पुनर्वास किया जायेगा. अंडाल शीघ्र पूरी दुनिया से सीधे जुड़ेगा. उन्होंने कहा कि सिंगुर व नंदीग्राम जैसा आंदोलन अब संभव नहीं है. इससे एक लाख युवकों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रुप से रोजगार मिलेगा. विरभूम में कोल कंपनी स्थापित होगी तथा चार लाख रोजगार सृजित होगा. उन्होंने कहा कि वे बदले की राजनीति नहीं करती. इसके पहले जिलाशासक डॉ मोहन ने सबका स्वागत किया व जिले की उपलब्धियां बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें