17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध. आर्थिक तंगी से परेशान थी महिला नवजात शिशु बेचा

कोलकाता: आर्थिक तंगी की वजह से अपने नवजात बच्चे को एक लाख रुपये में बेचने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. उक्त महिला का नाम ममता सरदार बताया गया है. यह घटना न्यू टाउन के ज्योतिनगर के अरविंद कॉलोनी की है. नवजात बच्चे को बेचने के आरोप में स्थानीय लोगों […]

कोलकाता: आर्थिक तंगी की वजह से अपने नवजात बच्चे को एक लाख रुपये में बेचने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. उक्त महिला का नाम ममता सरदार बताया गया है.

यह घटना न्यू टाउन के ज्योतिनगर के अरविंद कॉलोनी की है. नवजात बच्चे को बेचने के आरोप में स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उक्त महिला के साथ रूपा मंडल को भी गिरफ्तार किया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ममता का पति बसु सरदार कुछ महीने पहले उसे छोड़ कर चला गया था. सोमवार तड़के उसने लड़के को जन्म दिया. आरोप है कि मंगलवार सुबह रूपा मंडल नाम की एक महिला ममता के घर में आयी. एक लाख रुपये लेकर ममता ने रूपा के हाथ अपने बेटे को बेच दिया. उक्त महिला की बातचीत में विसंगति मिलने पर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ. उनका आरोप है कि पति के छोड़ कर चले जाने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार का खर्च रूपा ही चला रही थी. इसी वजह से ममता ने उसे अपने बेटे को बेच दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

सियालदह स्टेशन से बच्चे का अपहरण

सियालदह स्टेशन से एक बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है. सोमवार को टैंगरा निवासी शेख मुन्ना ने सियालदह रेल पुलिस के पास शिकायत की कि दो सप्ताह पहले उसकी 10 साल की बेटी पोली सियालदह स्टेशन के प्लेटफार्म पर घूम रही थी, उसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. सियालदह रेल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें