17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाली नगरपालिका: टेंडर आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी

हावड़ा : निर्माण व मरम्मत कार्यों के लिए बाली नगरपालिका द्वारा मांगे गये टेंडर की अंतिम तिथि की समय सीमा बढ़ा दी गयी है. पहले टेंडर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर थी, जिसे अब बढ़ा कर चार दिसंबर कर दिया गया है. पांच दिसंबर को टेंडरों की जांच की जायेगी. इसके […]

हावड़ा : निर्माण व मरम्मत कार्यों के लिए बाली नगरपालिका द्वारा मांगे गये टेंडर की अंतिम तिथि की समय सीमा बढ़ा दी गयी है. पहले टेंडर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर थी, जिसे अब बढ़ा कर चार दिसंबर कर दिया गया है. पांच दिसंबर को टेंडरों की जांच की जायेगी. इसके साथ ही पालिका ने आवेदन पोस्ट ऑफिस के जरिये भी मंगवाया है. उल्लेखनीय है कि बाली नगरपालिका के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टेंडर मंगवाने के लिए आवेदन पोस्ट ऑफिस के जरिये करने को कहा गया है. मालूम हो कि बाली नगरपालिका के टेंडर में घपले व अनियमितता से संबंधित एक खबर प्रभात खबर में गत 24 नवंबर (सोमवार) को प्रकाशित हुई थी. टेंडर में पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप भी लगाया गया था. खबर के प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को दिन-भर पालिका में सत्ता व विपक्ष के बीच यह मुद्दा गरम रहा है. इसके बाद हरकत में आयी पालिका ने तत्काल कदम उठाये हुए उक्त आदेश जारी किया है. सूत्रों की माने तो,संदेह के दायरे में आने वाले कुछ टेंडर आवेदनों को रद्द भी किया जा सकता है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस बाबत बाली पालिका के सीईओ शांति रंजन कर्मकार ने कहा कि प्रशासनिक कारणों के वजह से टेंडर की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया गया है. वहीं, पोस्ट ऑफिस से टेंडर मंगवाने के विषय पर उन्होंने कहा कि पहले बाली पालिका में रखे एक बॉक्स में टेंडर के लिए आवेदन डालना पड़ता था. इस प्रक्रिया में कुछ इच्छुक लोगों के वंचित रहने की गुंजाइश रहती थी. सभी को समान रूप से मौका मिले इस बात को ध्यान में रख कर ऐसा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें