कोलकाता: इंडियन सुपर लीग (आइएसएल ) अब जब अपने अहम पड़ाव पर पहुंच गया है तब एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके ) की नजरें प्रेरणा के लिए अपने सह मालिक सौरव गांगुली पर टिकी हुई है. टीम इंडिया के कप्तान के रूप में अपनी प्रेरणादायी बातों के लिए विख्यात सौरव यहां टीम होटल में एटीके के खिलाडि़यों से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद कोलकाता की टीम विरोधी टीम के मैदान पर होने वाले तीन मैचों के लिए रवाना होगी. टीम के एक अन्य सह मालिक उत्सव पारेख ने मंगलवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम (विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन) में टीम के अभ्यास सत्र के इतर मीडिया के बताया कि सौरव का बुधवार शाम को टीम होटल में खिलाडि़यों के साथ मिलने का कार्यक्रम है. और इसकी भी पूरी संभावना है कि वह टीम के साथ पुणे जायेंगे. 99 प्रतिशत संभावना है कि वह मेरे साथ पुणे और दिल्ली में होने वाले मैचों के लिए जायेंगे. श्री पारेख ने यह भी बताया कि एटलेटिको मैड्रिड के हाई प्रोफाइल मैनेजर डिएगो सिमियोन सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए भारत आ सकते हैं. गोललाइन तकनीक के अभाव में एटीके को अपने पिछले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने ट्विटर पर नाराजगी जतायी है. सौरव ने ट्वीट किया है कि मैंने कभी किसी फुटबॉल टीम को एटीके की तरह नुकसान उठाते हुए नहीं देखा,अगर गार्सिया का दूसरा गोल असल में गोल नहीं था तो फिर फुटबॉल के नियमों को बदला जाना चाहिए.
Advertisement
प्रेरणा के लिए एटलेटिको डि कोलकाता की नजरें सौरव पर टिकी
कोलकाता: इंडियन सुपर लीग (आइएसएल ) अब जब अपने अहम पड़ाव पर पहुंच गया है तब एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके ) की नजरें प्रेरणा के लिए अपने सह मालिक सौरव गांगुली पर टिकी हुई है. टीम इंडिया के कप्तान के रूप में अपनी प्रेरणादायी बातों के लिए विख्यात सौरव यहां टीम होटल में एटीके के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement