कोलकाता: शिकार की तलाश में हावड़ा रेलवे स्टेशन का चक्कर लगा रहे एक नशाखुरान को रेलवे सुरक्षा बल के एंटी ड्रगिंग सेल ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी का नाम मोहन साव है.
वह बिहार के वेस्ट चंपारण के जोगीपट्टी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. वह हावड़ा स्टेशन के नौ नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी बाघ एक्सप्रेस की बोगियों का चक्कर लगा रहा था. आरपीएफ को पहले से सूचना थी कि शातिर अपराधी मोहन साव व उसका गिरोह बाघ एक्सप्रेस में जानेवाला है. लिहाजा हावड़ा स्टेशन पर आरपीएफ का एंडी ड्रगिंग सेल सतर्क हो गया था. रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी ने उसे प्लेटफॉर्म नंबर नौ के दिल्ली इंड से गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस दौरान उसका साथी भागने में सफल हो गया.
आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहन साव का नाम नशाखुरान के धंधे में एक जाना-माना है. वह कई लोगों को नशाखुरानी का शिकार बना चुका है. दमदम जीआरपी थाने में इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. एंटी ड्रगिंग सेल के एक अधिकारी ने बताया कि मोहन साव शातिराना अंदाज में अपने शिकार पर हाथ साफ करता है. स्टेशनों, प्लेटफॉर्मो और टिकट खिड़कियों पर खड़े होकर यात्रियों की पूरी जानकारी इकट्ठा करता है. उसके बाद शिकार पर हाथ साफ करता है.