मालदा: तृणमूल पार्षद के घर को निशाना बना कर बम विस्फोट किये जाने की घटना से मालदा में सनसनी फैल गयी. विस्फोट रविवार रात साढ़े 12 बजे के आसपास इंग्लिशबाजार थानांतर्गत 18 नंबर वार्ड के महेशमाटी दाहामोड़ पर हुआ. वार्ड के तृणमूल पार्षद आशीष कुंडू के घर को निशाना बना बम फेंके जाने का आरोप लगा है.
हालांकि विस्फोट में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. तृणमूल पार्षद के घर के सामने बम विस्फोट की घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. तृणमूल पार्षद आशीष कुंडू का कहना है कि इलाके में शराब, जुआ व सट्टेबाजी का अड्डा बंद करने के लिए कार्यवाही के कारण ही शायद अपराधियों ने उनके घर पर बम फेंका है. आशीष कुंडू के घर के सामने बम विस्फोट की खबर पाकर रात को ही पार्टी के विभिन्न नेता व कार्यकर्ता वहां पहुंचे. खबर मिलते ही इंग्लिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. आज सुबह भी पुलिस अधिकारियों ने आशीष कुंडू के घर आकर जांच की. पुलिस ने बम के नमूने भी संग्रहित किये. हालांकि इस विस्फोट के पीछे किसकी साजिश है, व इस मामले में कौन लोग शामिल हैं, इस बारे में पुलिस अभी तक कुछ बता नहीं पायी. दूसरी ओर, आशीष कुंडू ने इंग्लिशबाजार थाना में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स के पास भी शिकायत दर्ज करायी है.
उनका कहना है कि वह रविवार रात साढ़े 12 बजे सो रहे थे. अचानक भयानक आवाज हुई और उनका घर थर्रा उठा. उन्होंने घर के बॉलकोनी में जाकर देखा कि दो युवक अंधेरे में बाइक लेकर भाग रहे हैं. वह जिस कमरे में सो रहे थे, उस कमरे के बाहर के दीवार पर बम फेंका गया. इस घटना के बाद से आशीष कुंडू अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 72 घंटे के भीतर अगर अपराधियों को नहीं पकड़ा गया, तो वह जोरदार आंदोलन करेंगे.
मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव उज्ज्वल साहा ने बताया कि आशीष कुंडू एक पार्षद होने के अलावा मालदा मार्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य हैं. वह पेशे से एक व्यवसायी भी है. इसलिए संगठन उनके साथ है. शहर के विभिन्न जगहों में अवैध शराब के अड्डे व जुए के अड्डे चल रहे थे. आशीष कुंडू ने इन ठेकों को बंद कराने की पहल की थी और इसलिए ही उनके घर में विस्फोट किया गया. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो व्यवसायी सड़क पर उतरेंगे. पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने बताया कि घटना के पीछे स्थानीय बदमाशों का हाथ हो सकता है. पुलिस अपराधियों की तलाश में पूरे इलाके में गहन छापेमारी कर रही है.