21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी चालकों पर झूठे मामले बंद हों : गुरुदास

कोलकाता: पूर्व सांसद व एटक के महासचिव गुरुदास दासगुप्ता ने टैक्सी रिफ्यूजल बंद करने की मांग की. इसके साथ ही एटक की ओर से टैक्सी रिफ्यूजल के नाम पर ड्राइवरों पर झूठे मामले करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में एटक समर्थित टैक्सी यूनियन के आंदोलन का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों […]

कोलकाता: पूर्व सांसद व एटक के महासचिव गुरुदास दासगुप्ता ने टैक्सी रिफ्यूजल बंद करने की मांग की. इसके साथ ही एटक की ओर से टैक्सी रिफ्यूजल के नाम पर ड्राइवरों पर झूठे मामले करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में एटक समर्थित टैक्सी यूनियन के आंदोलन का भी समर्थन किया.

उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों की समस्याओं को लेकर टैक्सी संगठन आंदोलन करें. वह टैक्सी चालकों व श्रमिकों के हित में किये गये हर आंदोलन के साथ हैं. दूसरी ओर, एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोआर्डिनेशन कमेटी व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन ने सोमवार को एटक में बैठक बुलायी है.

इस बैठक में आंदोलन की तैयारी की रूपरेखा तय की जायेगी. वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोआर्डिनेशन कमेटी के संयोजक व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को एटक कार्यालय में शाम पांच बजे बैठक होगी. इस बैठक में कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, हुगली सहित कोलकाता के आसपास के टैक्सी ड्राइवर उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में 27 व 28 नवंबर को 48 घंटे का टैक्सी बॉयकाट की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी. संगठन की ओर से 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे हावड़ा ब्रिज के आरंभ में राजकटरा के पास से जुलूस निकाल जायेगा.

यह जुलूस हावड़ा ब्रिज होते जायेगा तथा हावड़ा स्टेशन के सामने प्रदर्शन व सभा होगी. हावड़ा में ट्रैफिक पुलिस की चालकों पर ज्यादती सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में 22 दिसंबर को नवान्न अभियान की भी घोषणा की गयी है. उन्होंने कहा कि आंदोलन को लेकर टैक्सी चालकों में उत्साह है तथा अन्य संगठनों से भी अपील करते हैं कि वे आंदोलन को समर्थन करें.

सीबीआइ अपना काम कर रही है

श्री दासगुप्ता ने सारधा चिटफंड मामले की सीबीआइ जांच पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सीबीआइ अपना काम कर रही है. सीबीआइ को अपना काम करने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीबीआइ यदि किसी को तलब किया है या गिरफ्तार किया है, तो उसे अदालत में सबूत भी देनी होगी. बिना सबूत के वह कुछ नहीं कर सकती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शनिवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित सभा में अशब्दों का प्रयोग करने वाली भाषा का प्रयोग करने पर निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें