कोलकाता. प्रवर्तन विभाग के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने भी सारधा मामले की जांच में चित्रकार शुभा प्रसन्न पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सीबीआइ ने शुभा प्रसन्न भट्टाचार्य के 26 बैंक एकाउंट को सील करने का निर्देश जारी करते हुए सभी बैंकों को नोटिस भेजा है. गौरतलब है कि इस संबंध में ईडी पहले ही बैंक खातों को सील कर चुकी है, अब सीबीआइ ने भी शुभा प्रसन्न के बैंक खातों की जांच करने का फैसला किया है. बैंक खातों प्राथमिक जांच में पता चला है कि सारधा चिटफंड कंपनी का करोड़ों रुपये का लेन-देन इन बैंक खातों से हुआ है. इसके साथ ही शुभा प्रसन्न ने भी इन रुपयों से काफी संपत्ति बनायी है. बैंक एकाउंट के साथ ही अब जांच एजेंसियों ने शुभा प्रसन्न के मुंबई स्थित फ्लैट पर भी अपना कब्जा जमाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. गौरतलब है कि प्रवर्तन विभाग ने शुभा प्रसन्न को शुक्रवार तक कुछ कागजातों के साथ उनके कार्यालय में पहुंचने को कहा था, लेकिन वह ईडी के इस निर्देश का पालन नहीं किया. हालांकि ईडी कार्यालय से अधिकारियों ने शुभा प्रसन्न को फोन भी किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और फिर बाद में कोई संपर्क नहीं किया. उसके बाद ही ईडी ने भी उनके बैंक एकाउंट को सील करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि शुभा प्रसन्न के 26 बैंक एकाउंट में से 24 में फिक्स्ड डिपोजिट है और इसमें जमा अधिकांश राशि सारधा बैंक एकाउंट से गयी है. अब इसकी पूरी जांच करने के लिए सीबीआइ व ईडी दोनों मिल कर बैंक खातों की जांच करने जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शुभा प्रसन्ना के बैंक खातों की जांच करेगी सीबीआइ
कोलकाता. प्रवर्तन विभाग के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने भी सारधा मामले की जांच में चित्रकार शुभा प्रसन्न पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सीबीआइ ने शुभा प्रसन्न भट्टाचार्य के 26 बैंक एकाउंट को सील करने का निर्देश जारी करते हुए सभी बैंकों को नोटिस भेजा है. गौरतलब है कि इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement