मालदा. गाजोल थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के अलाल चौरंगी इलाके में बम विस्फोट की घटना घटी. हालांकि इस मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. विस्फोट की विस्तृत जानकारी स्थानीय निवासी जीतेन भगत (35) ने दी. बीमा संस्था के एजेंट जीतेन भगत ने बताया कि वह गुरुवार को तड़के अपने घर से निकल कर अलाल बाजार की ओर जा रहे थे.
अचानक रास्ते पर एक विकट आवाज हुई और विस्टोफ स्थल से चिंगारी का एक टुक ड़ा आकर उसकी पैंट पर गिरा और आग लग गयी. वह किसी तरह आग बूझा कर वहां से भाग निकला. बम विस्फोट की घटना से पूरे इलाके में आतंक का माहौल बना हुआ है. खबर मिलते ही गाजोल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और विस्फोट स्थल में घेराबंदी कर दी. विस्फोटक के नमूने लिये गये हैं.
उत्तर 24 परगना में धमाका, दो घायल
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के मोहनपुर में हुए एक बम विस्फोट में दो निर्माण मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मजदूरों ने रेत के ढेर के नीचे छिपे टिन के एक डिब्बे को उठाया. उन्होंने जैसे ही इसे उठाया, डिब्बे में रखे हुए बम में विस्फोट होने से वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भरती करा दिया गया है.