21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध निर्माण से 180 करोड़ की आमदनी

कोलकाता. अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाने का कोलकाता नगर निगम अक्सर दावा करता है, पर सच्चाई तो यह है कि अवैध निर्माण अभी भी न केवल जारी है, बल्कि इससे निगम को 180 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि नवंबर 2010 से अब तक अवैध निर्माण पर लगाये […]

कोलकाता. अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाने का कोलकाता नगर निगम अक्सर दावा करता है, पर सच्चाई तो यह है कि अवैध निर्माण अभी भी न केवल जारी है, बल्कि इससे निगम को 180 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि नवंबर 2010 से अब तक अवैध निर्माण पर लगाये गये जुर्माने से निगम के खजाने में 180 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. इस दौरान निगम की ओर से महानगर में 440 अवैध निर्माण को पूरी तरह तोड़ने का निर्देश दिया गया, जबकि 150 अवैध निर्माण को आंशिक रूप से तोड़ने को कहा गया. अप्रैल 2013 से अक्तूबर 2014 तक अवैध निर्माण के लिए 1450 नोटिस जारी किया गया, जबकि इस अवधि में 70 अवैध निर्माण को तोड़ा गया. श्री चटर्जी ने बताया कि पिछले दिनों कलकत्ता हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण को मंजूरी देने के निगम के अधिकार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था, पर विधानसभा में एक बिल पास हो चुका है, जिसके बाद अब निगम प्रशासन सोच-विचार के बाद किसी अवैध निर्माण को उसकी स्थिति के मद्देनजर जुर्माना लगा कर मंजूरी दे सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें