हावड़ा: सीनियर छात्रों की रैंगिग से परेशान एक छात्र का शव शुक्रवार रात उलबेड़िया रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे पटरी के पास मिला. वह उलबेड़िया के वाणी तबला स्थित कलकत्ता इंस्टीटय़ूट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स एंड टेक्नोलॉजी (सीआइपीटी) के प्रथम वर्ष का छात्र था. मृत छात्र का नाम आकाश अग्रवाल (19) है.
उसके पिता अशोक अग्रवाल ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. आकाश बिहार के गया का रहनेवाला था. हालांकि सीआइपीटी प्रबंधन ने रैंगिग की घटना से इनकार किया है. उलबेड़िया के वाणी तबला स्थित एक ही प्रांगण में कलकत्ता इंस्टीटय़ूट ऑफ फार्माक्यूटिकल्स एंड टेक्नोलॉजी व कलकत्ता इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआइटी) नामक दो कॉलेज हैं. अंकित सीआइपीटी में प्रथम वर्ष का छात्र था.
शुक्रवार शाम पांच बजे आकाश ने अपनी मां से बात की थी. इसके बाद वह होस्टल पहुंचा. वहां से अपने साथी शुभोदीप माइती की साइकिल पर बैठ कर वह बाहर निकला. कुछ दूर जाने के बाद वह अकेले उलबेड़िा स्टेशन की ओर चल दिया. शाम लगभग 7.15 बजे वह डाउन खड़गपुर लोकल की चपेट में आ गया.
घटना दुखद है, लेकिन इसका रैगिंग से कोई संबंध नहीं है. हालांकि एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलायी गयी है. सीआइटी के तृतीय वर्ष के पांच छात्रों को निलंबित किया गया है.
रवींद्र नाथ देवनाथ, डायरेक्टर, सीआइपीटी