कोलकाता : जूते की सोल में एक किलो 250 ग्राम सोना छिपानेवाले व्यक्ति को एयरपोर्ट के कस्टम विभाग ने गिरफ्तार कर लिया. कतार एयरवेज की क्यूआर 294 फ्लाइट से दोहा से पहुंचे कर्नाटक निवासी रियाज अहमद (35) को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार किया. संदेह होने पर उसकी सघन तलाशी ली गयी थी.
सोने के बिस्कुट उसके जूते के सोल के अंदर छिपे थे. बाजार में उस सोने की कीमत करीब 34 लाख रुपये है. रियाज कर्नाटक का रहनेवाला है. फ्लाइट तड़के करीब 3.05 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी. रियाज को लेकर सोना छिपा कर ले जा रहे ऐसे तीन व्यक्तियों को पिछले 15 दिनों के भीतर कस्टम विभाग ने पकड़ा है. इससे पहले दो व्यक्तियों ने सोने को रेक्टम में छिपाया था.