कोलकाता: हॉकर को हटाने गये पुलिस कर्मी को फिर एक बार मारपीट में घायल होना पड़ा. घटना गरफा इलाके के अभिशिक्ता के पास सर्विस रोड में शुक्रवार शाम को घटी. पीड़ित सर्जेट का नाम सौरभ भट्टाचार्य है.
वह गरफा थाने में सर्जेट के पद पर कार्यरत है. घटना के बाद गरफा थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस के ऊपर मारपीट की बढ़ती घटना से पुलिस कर्मियों में काफी रोष है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ इलाके में अशांति फैलाना और सरकारी कर्मचारी को कार्य में बाधा देने की शिकायत दर्ज करायी गयी है.
क्या था मामला
पुलिस के मुताबिक गरफा इलाके के अभिशिक्ता के पास सर्विस रोड में गत छह अक्तूबर को निगम कर्मियों व अधिकारियों की मौजूदगी में 40 से ज्यादा अवैध हॉकरों को हटाया गया था. इस घटना के बाद से इलाके में अशांति व आंदोलन लगातार जारी था. शुक्रवार को अन्य हॉकरों के साथ हॉकर संग्राम कमेटी के नेताओं ने सभा की थी. सभा के बाद शाम को 4.30 बजे के बाद हटाये गये हॉकर दोबारा वहां बैठने की कोशिश कर रहे थे. लिहाजा उन्हें वहां से हटाने के लिए पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गयी.
मौके पर तैनात सर्जेट सौरभ भट्टाचार्य अपने साथ कुछ कांस्टेबलों को वहां लेकर पहुंचे और इलाके में दोबारा बैठे हॉकरों को वहां से हटने को कहा. पुलिस के तरफ से कहा गया कि दोबारा उन्हें वहां से हटने को कहने पर हॉकर भड़क गये और सौरभ के ऊपर पत्थर फेंकने के साथ लाठी से उसकी पिटाई की. इस दौरान हॉकरों ने सर्जेट की वर्दी भी फाड़ दी. इस मामले में पुलिस को जान बचाने के लिए वहां से हटना पड़ा. फिर स्थानीय थाने में घटना की जानकारी देने पर गरफा थाने से भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भेज कर स्थिति को काबू में किया गया.
घटना पर विभाग के डीसी संतोष पांडे ने बताया कि इलाके में अशांति फैलाने व सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को इन्हें अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. दोबारा ऐसी घटना ना घटे इस पर भी नजर रखा जा रहा है. घटना के बाद से इलाके में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है.