कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने तृणमूल से निष्कासित अराबुल इसलाम को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को दक्षिण 24 परगना के भांगड़ के बेओता गांव का दौरा किया और उन्होंने तृणमूल के उन दो मृत कार्यकर्ताओं के परिजनों से भेंट की, जो पिछले दिनों हुए तृणमूल के आपसी संघर्ष में मारे गये थे.
इससे पहले श्री चौधरी ने भांगड़ के घटकपुकुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अराबुल इसलाम को निष्कासित कर तृणमूल लोगों को बेवकूफ बना रही है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में काफी मामले दर्ज हैं, फिर पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. इसके खिलाफ आंदोलन होगा.